पूरी तरह 40 घर और आंशिक रूप से 400 आशियाने हो गये क्षतिग्रस्त
एनडीआरएफ की दों टीमें आसनसोल और एसडीआरएफ की एक टीम दुर्गापुर में डटींं
आसनसोल. पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी (डीएम) पोन्नमबलम. एस ने कहा कि पिछले दो दिनों में इलाके में हुई बारिश से 40 मकान पूर्णरूप से और 400 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. यह आंकड़ा बढ़ सकता है. रानीगंज और दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड में एक-एक ग्रामीण सड़क का कुछ हिस्सा पानी में बह गया है. दो अस्थायी पुल पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हुआ है. जिला में कुल कितने का नुकसान हुआ है इसका आकलन अभी नहीं लगाया जा सका है. जहां भी लोगों को राहत की जरूरत है, वहां तुरंत राहत पहुंचाया जा रहा है. आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 24 और 27 रेलपार के इलाके, कुल्टी का एक इलाका, दुर्गापुर में डीएसपी मेन गेट इलाका और अंडाल में एक तालाब टूट जाने से अंडाल एयरपोर्ट पर जल जमाव हुआ था. फिलहाल स्थिति सामान्य है. कुछ जगहों पर बिजली बहाल नहीं की गयी है, रविवार तक बिजली बहाल कर दी जाएगी. आसनसोल में दो एनडीआरएफ की टीम और दुर्गापुर में एक एसडीआरएफ की टीम को रखा गया है. इसके साथ सिविल डिफेंस के जवान भी तैनात है. सभी कंट्रोलरूम चालू है. इस आपदा में जो लोग मारे गये हैं, सरकारी नियम के आधार पर उन्हें मुआवजा मिलेगा. गौरतलब है कि गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे तक आसनसोल इलाके में 218.4 एमएम बारिश हुई. यह निम्न दबाव और मौसमी बारिश दोनों का मिला जुला असर था, जिससे पूरे जिला में कोहराम मच गया. आसनसोल रेलपार इलाके में ही कुल 25 राहत शिविरों में 1978 लोगों को रखा गया था. जिसमें से अधिकांश लोग शनिवार को अपने घरों को लौट गये हैं. उनका सारा सामान बर्बाद हो गया है. हालांकि शुक्रवार शाम से ही बारिश का असर कम होने लगा. शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सिर्फ 5.3 एमएम बारिश हुई है. सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक कुछ हल्की फुल्की बूंदा बांदी हुई लेकिन यह इतनी कम थी कि इसे नापा नहीं जा सकता था. बारिश के आसार अभी भी है. जिसे लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है