हावड़ा के 400 मकान खतरनाक, खाली करने का जारी हुआ निर्देश

चक्रवात रेमाल के कहर के बीच हावड़ा नगर निगम के लिए 400 मकान चिंता का सबब बने हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:55 AM

सुरक्षा के मद्देनजर हावड़ा नगर निगम ने उठाया कदम

हावड़ा. चक्रवात रेमाल के कहर के बीच हावड़ा नगर निगम के लिए 400 मकान चिंता का सबब बने हैं. ये काफी पुराने हैं. निगम ने ऐसे मकानों को चिह्नित कर खतरनाक घोषित किया है. सइन जर्जर मकानों में रहनेवालों को घर खाली करने का निर्देश भी जारी हुआ है. मकान ढहने की स्थिति से निबटने के लिए आठ डिमोलिशन स्क्वॉड और तीन आपदा प्रबंधन समूहों की टीम तैयार की गयी है. निगम प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा है कि कुल 400 ऐसे मकान हैं, जिनकी स्थिति ठीक नहीं हैं. तूफान के दौरान भारी बारिश में अप्रिय घटना हो सकती है. सुरक्षा के मद्देनजर इन मकानों में रहने वाले लोगों को घर खाली करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version