रात में पेट्रोल पंप बंद रखने का सुझाव विचित्र : तृणमूल

नयी दिल्ली : ईंधन कीमत में बढोत्तरी के मुद्दे पर पिछले साल संप्रग से नाता तोडने वाली तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में एक बार फिर बढोतरी के लिए सरकार की निंदा करते हुए आज कहा कि ईंधन की मांग को नियंत्रित करने के लिए रात में पेट्रोल पंप बंद रखने का सुझाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 3:25 PM

नयी दिल्ली : ईंधन कीमत में बढोत्तरी के मुद्दे पर पिछले साल संप्रग से नाता तोडने वाली तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में एक बार फिर बढोतरी के लिए सरकार की निंदा करते हुए आज कहा कि ईंधन की मांग को नियंत्रित करने के लिए रात में पेट्रोल पंप बंद रखने का सुझाव विचित्र है.

तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोतरी के कारण पिछले साल 12 सितंबर को हम सरकार से बाहर हो गये थे. हमारा रुख एकदम स्पष्ट रहा है . आप भारत की जनता के खिलाफ जंग का ऐलान नहीं कर सकते. उन्होंने सवाल किया, डीजल की कीमत में 50 पैसे और पेट्रोल की कीमत में दो रुपये से कुछ अधिक की वृद्धि करके ये सरकार क्या कर रही है ?

पेट्रोल पंप रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक बंद रखने के सुझाव को नासमझी वाला विचार बताते हुए ओ ब्रायन ने कहा कि यदि सरकार को धन बचाने की इतनी ही चिंता है तो उसे सरकारी दफ्तर आधे दिन के लिए बंद कर देने चाहिए और भ्रष्टाचार पर रोक लगानी चाहिए.

उन्होंने कहा,वे (सरकार) अपना मजाक खुद बनवा रही है. (पेट्रोल पंप रात में बंद करना) चूंकि ऐसा विचित्र सुझाव है कि मुझे भी एक विचित्र सुझाव देने दीजिए. ये सरकार इतनी भ्रष्ट है कि क्यों नहीं वह सरकारी दफ्तरों को ही आधे दिन के लिए बंद कर देती, जिससे अरबों रुपये की बचत हो.

Next Article

Exit mobile version