तृणमूल से साइबर युद्ध की तैयारी में कांग्रेसी

कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ इंटरनेट जंग ङोड़ने की तैयारी कर ली है. इसके लिए पार्टी ने युवा कांग्रेस को साइबर सेल बनाने का निर्देश दिया है, जिस पर काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही इन दिनों राज्य के सभी कांग्रेस नेता फेसबुक व ट्वीटर के इस्तेमाल के तरीके दिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 7:27 AM

कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ इंटरनेट जंग ङोड़ने की तैयारी कर ली है. इसके लिए पार्टी ने युवा कांग्रेस को साइबर सेल बनाने का निर्देश दिया है, जिस पर काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही इन दिनों राज्य के सभी कांग्रेस नेता फेसबुक व ट्वीटर के इस्तेमाल के तरीके दिल लगा कर सीख रहे हैं. वहीं आगामी सात सितंबर को सॉल्टलेक स्थित इजेडसीसी में कांग्रेस के साइबर सेल की एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी, जिसमें कांग्रेस के छात्र व युवा इकाई हिस्सा लेंगी.

यहां सोशल मीडिया के इस्तेमाल व ज्यादा से ज्यादा अपडेट करने के बारे में बताया जायेगा. इसके जरिये प्रदेश कांग्रेस नेता युवाओं से अपना संपर्क बढ़ायेंगे और राज्य सरकार व तृणमूल के खिलाफ प्रचार करेंगे. पहले पार्टी व नेताओं का नेट प्रोफाइल अपडेट करना होगा. जरूरत पड़ने पर पार्टी के फेसबुक पेज की नयी डिजाइन भी तैयार की जायेगी.

प्रदेश कांग्रेस सूचना का अधिकार कानून (आरटीआइ) को हथियार बना कर राज्य सरकार के खिलाफ मैदान में उतरने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि राज्य सरकार लोगों को गलत जानकारी दे रही है. इसीलिए आरटीआइ की मदद से सही जानकारी निकाल कर लोगों के समक्ष रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version