कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में आज दोपहर और रात के समय दो बार भूकंप के ताजा झटके महसूस किये गये जिससे दहशत में लोग घरों से बाहर निकलकर सडकों पर जमा हो गये. कल नेपाल में 7.9 तीव्रता के भूकंप का असर राज्य में भी रहा और तीन लोगों की मौत हो गयी थी.
उसके बाद पहला झटका आज दोपहर 12:40 बजे और दूसरा रात 9:56 बजे महसूस किया गया. हालांकि आज कहीं से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. कोलकाता मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 थी और कोलकाता तथा आसपास के इलाकों में झटके महसूस किये गये.
पहला झटका महसूस होने के बाद सुरक्षा कारणों से कोलकाता में मेट्रो सेवाएं अस्थाई रूप से रोक दी गयीं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज उत्तरी बंगाल का दौरा किया जिसने कल भूकंप की त्रासदी झेली.