पूर्व रेलवे : मध्यमग्राम व बिराटी स्टेशन के बीच पुल मरम्मत कार्य के कारण 41 लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द

दमदम जंक्शन-बारासात सेक्शन में मध्यमग्राम और बिराटी स्टेशन के बीच डाउन लाइन में पुल संख्या 10टी पर री-गर्डरिंग कार्य होने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 12:56 AM

दमदम जंक्शन-बारासात सेक्शन में शनिवार रात 10.30 बजे से रविवार सुबह 10.30 बजे तक परिचालन रहेगा बाधित

संवाददाता, कोलकाता

सियालदह डिवीजन के दमदम जंक्शन-बारासात सेक्शन में मध्यमग्राम और बिराटी स्टेशन के बीच डाउन लाइन में पुल संख्या 10टी पर री-गर्डरिंग कार्य होने वाला है. उक्त पुल का रखरखाव कार्य 29 और 30 जून को मध्यरात्रि में होगा. इस दौरान सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. सेक्शन के डाउन लाइन में 12 घंटे (रात 10.30 बजे से सुबह 10.30 बजे तक) और अप लाइन में 10 घंटे (रात 10.30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक) ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इस दौरान शनिवार को छह लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि रविवार को 33 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. रखरखाव के कारण रविवार (30 जून) को 13129 बंधन एक्सप्रेस कोलकाता स्टेशन से अपने निर्धारित समय सुबह 7.10 बजे से डेढ़ घंटा देरी से सुबह 8.40 बजे रवाना होगी. इसके साथ ही 33828 डाउन बनगांव-सियालदह लोकल सुबह 9.05 बजे के बजाय 15 मिनट देरी से 9.20 बजे रवाना होगी.

शनिवार (29 जून) को रद्द ट्रेनें

बनगांव-सियालदह : डाउन 33856, 33860/अप 33861, 33863, हासनाबाद-सियालदह डाउन 33538/अप 33533.

रविवार (30 जून) को रद्द ट्रेनें

हासनाबाद-सियालदह : डाउन 33512/ अप 33513, बनगांव-सियालदह: डाउन 33812, 33814, 33818, 33820/ अप 33811, 33813, 33815, 33817, दत्तपुकुर-सियालदह : डाउन 33612, 33616, 33618, 33620/ अप 33613, 33615, लक्ष्मीकांतपुर-नामखाना: डाउन 34924/ अप 34923, माझेरहाट-लक्ष्मीकांतपुर : डाउन 30712/ अप 30711, बनगांव-माझेरहाट : डीएन 30342, हाबरा-सियालदह: डीएन 33652/यूपी 33651, बीबीडी बाग-कृष्णनगर सिटी : अप 30145, माझेरहाट-बारासात: अप 3035, माझेरहाट-मध्यमग्राम: अप 30357/ डाउन 30358, बारासात-बनगांव : अप 33361, बारासात-सियालदह: डाउन 33432, 33434/ अप 33431, 33435, 33439, बारासात – दत्तापुकुर : अप 33357 हैं.

29 जून को बारासात स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेटेड होने वाली ट्रेनों में 33858 बनगांव-सियालदह और 33859 सियालदह-बनगांव लोकल शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजनेट होगी. 30 जून बनगांव-सियालदह: 33816, 33822, 33824, 33826, हसनाबाद-सियालदह: 33514, 33516, 33518, हाबरा-सियालदह: 33654, बनगांव-मझेरहाट : 30344, हासनाबाद-बीबीडी बाग: 30322, सियालदह-बनगांव: 33819, 33821, 33823, सियालदह-हासनाबाद: 33511, 33515, 33517, 33519, सियालदह-हबरा: 33653, सियालदह-गोबरडांगा: 3368, माझेरहाट-दत्तपुकुर: 30317, सियालदह-दत्तपुकुर: 33617 और माझेरहाट-हासनाबाद: 30361 हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version