किशोरी के साथ दुष्कर्म
कोलकाता: गरफा इलाके में आठ वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना गरफा इलाके के नस्कर पाड़ा रोड में सोमवार शाम की है. घरवालों के मुताबिक दुष्कर्म का आरोपी घर में रंग करने आया रंग मिस्त्री है, जो दुष्कर्म करने के बाद वहां से फरार हो गया. पीड़िता की मां की […]
कोलकाता: गरफा इलाके में आठ वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना गरफा इलाके के नस्कर पाड़ा रोड में सोमवार शाम की है. घरवालों के मुताबिक दुष्कर्म का आरोपी घर में रंग करने आया रंग मिस्त्री है, जो दुष्कर्म करने के बाद वहां से फरार हो गया. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी रंग मिस्त्री को सोमवार देर रात दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार रंग मिस्त्री का नाम मनोज साव (35) है. वह मूलत: बिहार का रहने वाला है. कुछ वर्ष पहले वह बिहार से सोनारपुर में आकर अपने भाई के साथ रह कर रंग मिस्त्री का काम करता था. घटना की जानकारी पीड़िता की मां को मिलने पर उसने इसकी शिकायत गरफा थाने में दर्ज करायी.
जिसके बाद पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसके पति व्यापार के सिलसिले में रायगंज में रहते है. गरफा इलाके के नस्कर पाड़ा में वह अपनी बेटी के साथ रहती है. कुछ दिन से उसके घर में रंग का काम हो रहा था. जिसके लिये घर में रंग मिस्त्री का आना-जाना लगा रहता था. सोमवार को एक नया मिस्त्री उसके घर में रंग करने आया था. शाम चार बजे के करीब जब उसकी बेटी घर में अकेली थी तभी मनोज ने उसकी बेटी से शौचालय वाला कमरा दिखाने को कहा.
पीड़िता की मां का आरोप है कि जब उसकी बेटी उस मिस्त्री को शौचालय दिखाने के लिए गयी तो वह बेटी को साथ लेकर शौचालय में घुस गया और इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. किशोरी के शोर मचाने पर वहां काम कर रहे अन्य मिस्त्री मदद के लिए पहुंचे, जिसके बाद वह मिस्त्री फरार हो गया. जिसके बाद इसकी शिकायत गरफा थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस के मुताबिक आरोपी के वहां से भागने पर पुलिस ने उसके साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. जिसके बाद उसने दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर के खरीगाछी गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया.