दाजिर्लिंग में अशांति के पीछे कांग्रेस : ममता
कोलकाता: केंद्र सरकार व कांग्रेस की राजनीति का शिकार दाजिर्लिंग हो रहा है. दाजिर्लिंग में स्थिति बिगड़ने के पीछे इनका ही हाथ है. दाजिर्लिंग को बांटने के लिए केंद्र सरकार साजिश रच रही है, लेकिन राज्य सरकार कभी भी केंद्र के इस मनसूबे को पूरा नहीं होने देगी. यह प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी […]
कोलकाता: केंद्र सरकार व कांग्रेस की राजनीति का शिकार दाजिर्लिंग हो रहा है. दाजिर्लिंग में स्थिति बिगड़ने के पीछे इनका ही हाथ है. दाजिर्लिंग को बांटने के लिए केंद्र सरकार साजिश रच रही है, लेकिन राज्य सरकार कभी भी केंद्र के इस मनसूबे को पूरा नहीं होने देगी. यह प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी से लौटने के बाद कोलकाता में दी.
उन्होंने कहा कि नयी सरकार के गठन के बाद दाजिर्लिंग में शांति व्यवस्था कायम हो गयी थी, लेकिन कांग्रेस को शांति रास नहीं आयी. केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे अब राज्य सरकार से बात करने की बजाय मोरचा सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं. त्रिपक्षीय बैठक के बारे में गोजमुमो को जानकारी है, लेकिन राज्य सरकार से केंद्र सरकार ने कोई संपर्क नहीं साधा है.
दाजिर्लिंग मुद्दे पर राज्य सरकार को क्या करना चाहिए, केंद्र सरकार ने एक बार भी उसके साथ बातचीत नहीं की. लेकिन गोजमुमो के सदस्यों को वहां से निर्देश मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि बंगाल को बांटने की जो साजिश रची जा रही है, उसे कभी पूरा नहीं होने दिया जायेगा. राज्य का किसी भी हालत में बंटवारा नहीं होने दिया जायेगा.