मैजिक बाबा गिरफ्तार

कोलकाता: मैजिक पूजा से सब दुख दूर करने का दावा करनेवाला एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मैजिक बाबा उर्फ शाह बाबा के नाम से मशहूर आरोपी का असली नाम रौशन अंसारी (45) है. उसके खिलाफ बड़ाबाजार के सरकार लेन निवासी प्रणब चटर्जी ने कुछ दिनों पहले चारू मार्केट थाने में ठगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 9:19 AM

कोलकाता: मैजिक पूजा से सब दुख दूर करने का दावा करनेवाला एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मैजिक बाबा उर्फ शाह बाबा के नाम से मशहूर आरोपी का असली नाम रौशन अंसारी (45) है. उसके खिलाफ बड़ाबाजार के सरकार लेन निवासी प्रणब चटर्जी ने कुछ दिनों पहले चारू मार्केट थाने में ठगी और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने बुधवार को चारू चंद्र प्लेस (पूर्व) स्थित उसके दफ्तर से उसे गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में मैजिक पूजा के बहाने कई अन्य लोगों से भी ठगी करने का मामला सामने आया है.

विज्ञापनों में करता था दुख दूर करने का दावा
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कई जगहों पर उन्होंने मैजिक बाबा का विज्ञापन देखा था. विज्ञापन में सिर्फ एक मैजिक पूजा से सारे दुखों का हल करने का दावा किया गया था. बड़ाबाजार के सरकार लेन स्थित अपने मकान के किरायेदार से तंग आकर उसने भी बाबा से संपर्क किया. दो महीने पहले विज्ञापन देख कर चारू चंद्र प्लेस (पूर्व) स्थित बाबा का दफ्तर पहुंचा, जहां दो सौ रुपये विजिटिंग फीस देकर बाबा से मिला. सारी समस्या सुनने के बाद मैजिक पूजा कराने की सलाह दी. उसने कहा कि मैजिक पूजा खत्म होते ही किरायेदार खुद-ब-खुद निकल जायेगा. इसके बाद बाबा ने अपने चेंबर में बैठे-बैठे ही मैजिक पूजा करने की बात कही, जिसके लिए उसने किस्तों में 65 हजार रुयये लिये.

मैजिक नहीं होने पर यजमान पहुंचा थाने
मैजिक पूजा खत्म होने के बावजूद मकान से किरायेदार नहीं निकला. बाबा रौशन अंसारी से पूछने पर उन्होंने कुछ दिनों तक उन्हें धैर्य रखने को कहा. धैर्य ने जब जवाब दे दिया, तब वह थाने पहुंच गया. चारु मार्केट थाने में बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.

फरीदाबाद में भी लोगों को लगा चुका है चूना
पुलिस के मुताबिक रौशन मूलत: फरीदाबाद का रहनेवाला है. वहां के लोगों को ठग कर कुछ महीने पहले महानगर आया था. इसके पहले उसने किन लोगों से रुपये ऐंठे हैं. इस बारे में पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version