छात्रा से यौन शोषण, अरेस्ट

मालदा : तीसरी कक्षा की दो छात्रा के यौन शोषण करने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. मालदा शहर से 55 किलोमीटर दूर बामनगोला थाना के उधइल प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक नित्यानंद मंडल (55) को गिरफ्तार किया गया. आज प्रधान शिक्षक को एसडीजीएम अदालत में पेश किये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2013 4:05 AM

मालदा : तीसरी कक्षा की दो छात्रा के यौन शोषण करने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. मालदा शहर से 55 किलोमीटर दूर बामनगोला थाना के उधइल प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक नित्यानंद मंडल (55) को गिरफ्तार किया गया.

आज प्रधान शिक्षक को एसडीजीएम अदालत में पेश किये जाने पर न्यायाधीश ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर उन्हें 14 दिनों के जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. शिक्षक दिवस के मौके पर इस तरह की घटना से शिक्षक शिक्षा जगत शर्मसार है.

पुलिस ने अभियुक्त शिक्षक के खिलाफ 341(बंदी बनाना), 354 (दुष्कर्म), 506 (अश्लील आचरण) 8/12 (सेक्सुएल वुफेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया.

दूसरी ओर प्रधान शिक्षक का कहना है कि उन्हें षढ़यंत्र से फंसाया गया. जिन छात्राओं यौन शोषण करने का उनपर आरोप लगा है, वे छात्रा उनके स्कूल की नहीं है. दोनों छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट मांगा था.

नहीं देने पर उन्हें फंसाया गया. नित्यानंद मंडल बामनगोला थाना के पाकुआ इलाके के रहनेवाले हैं. वारदात के वक्त उपस्थित रहनेवाली एक महिला शिक्षक लक्ष्मी टुडू ने कहा कि जिन छात्राओं का यौन शोषण किया गया हैं, उन्हें वह पहचानती नहीं है. लेकिन उन्होंने दोनों छात्राओं को प्रधान शिक्षक के कमरे में जाते देखा था.

इसके बाद की घटना उन्हें मालूम नहीं. आज की घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने स्कूल में जाकर विरोध प्रदर्शन किया. शाम को बामनगोला थाना के ओसी पूर्णेदु मुखर्जी विराट पुलिस वाहिनी लेकर घटनास्थल पर पहुंच कर प्रधान शिक्षक को गिरफ्तार किया गया.

जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन सपन मिश्र ने कहा कि मामले की विभागीय जांच का निर्देश दिया गया है. अगर झूठे मामले में शिक्षक को फंसाया गया है तो जिला प्राथमिक विद्यालय संसद शिक्षक की मदद करेगा.

Next Article

Exit mobile version