कोलकाता. लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में राज्य की नौ सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जायेंगे. हालांकि अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने से पहले ही चुनाव आयोग अब मतगणना को लेकर तैयारियों में जुट गया है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरिंदम नियोगी ने शुक्रवार को कोलकाता स्थिति मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य भर के 55 मतगणना केंद्रों के 418 काउंटिंग हॉल में मतगणना होगी. श्री नियोगी ने बताया कि 418 काउंटिंग हॉल में कुल 4944 काउंटिंग टेबलों पर मतों की गणना होगी. प्रत्येक काउंटिंग हॉल में एक-एक सहायक असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को तैनात किया जायेगा, जो मतों की गणना के दौरान इवीएम की निगरानी करते हुए मतगणना की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. श्री नियोगी ने बताया कि सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. आरंभ में पोस्ट बैलेट की गणना की जायेगी. करीब तीन लाख पोस्ट व बैलेट की गणना की जायेगी. उन्होंने बताया कि शीतलकूची और दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 23 राउंड में गणना होगी. शीतलकुची में 310 और दिनहाटा में कुल 318 पोलिंग स्टेशन हैं. सबसे कम नौ राउंड में चोपड़ा में गणना होगी. वहां 251 पोलिंग स्टेशन हैं. वहीं, प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेगा.
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अरिंदम नियोगी ने बताया कि राज्य की 42 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में चुनाव कराये गये. लोकसभा चुनाव के लिए राज्य भर में 80,530 पोलिंग स्टेशन तैयार किये गये थे. गौरतलब है कि चार जून के देश भर में सुबह आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी.
42 सीटों पर 507 प्रत्याशी
चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि, राज्य की 42 सीटों पर कुल 507 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 434 पुरुष और 72 महिला, जबकि तीसरे लिंग का एक प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है