कोलकाता/काबुल: तालिबान ने भारतीय लेखिका सुष्मिता बनर्जी की हत्या में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है, हालांकि अफगान अधिकारियों ने इसके लिए तालिबान आतंकवादियों को ही जिम्मेदार ठहराया है.
बुधवार रात अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में कुछ नकाबपोश बंदूकधारियों ने सुष्मिता को घर से बाहर निकाल कर गोली मार दी थी. वह अपने पति के साथ रह रही थीं.
प्रांतीय पुलिस ने बताया : जांच से संकेत मिलता है कि लेखिका के खिलाफ आतंकवादियों की नाराजगी थी, क्योंकि उन्होंने अतीत में इनके खिलाफ लिखा और बोला था. जबकि तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा : हम इस दावे को खारिज करते हैं कि भारतीय महिला की हत्या में मुजाहिदीन शामिल थे. यह बदनाम करने के लिए सरकार का दुष्प्रचार है.