26 शिशुओं की मौत
कोलकाता: महानगर स्थित बीसी राय अस्पताल में फिर शिशुओं की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक बीते छह दिनों में करीब 26 शिशुओं की मौत हुई है. इस घटना की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कमेटी गठित की गयी है. हालांकि इस घटना को लेकर अस्पताल के अधिकारी […]
कोलकाता: महानगर स्थित बीसी राय अस्पताल में फिर शिशुओं की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक बीते छह दिनों में करीब 26 शिशुओं की मौत हुई है. इस घटना की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कमेटी गठित की गयी है.
हालांकि इस घटना को लेकर अस्पताल के अधिकारी कोई भी बयान देने से बच रहे हैं.
मौत पर अधिकारी चुप
अस्पताल के अधीक्षक दिलीप पाल के अनुसार बीते कुछ दिनों में कुछ शिशुओं की मौत हुई है. लेकिन मरनेवाले शिशुओं की संख्या के बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उनके अनुसार कुपोषण व विभिन्न बीमारियों से पीड़ित होने की वजह से बच्चों की मौत हुई है. इसे लेकर शुक्रवार को अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य भवन को एक रिपोर्ट भी सौंपी गयी.