कोलकाता : प्रशासनिक कार्यो में तृणमूल कांग्रेस के हस्तक्षेप का आरोप माकपा की ओर से लगाया गया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता व माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य डॉ सूर्यकांत मिश्र ने आरोप लगाया कि हल्दिया जिला परिषद वामपंथी कार्यकर्ताओं में बाधा दिया जा रहा है.
इधर महानगर के बीसी राय अस्पताल में सिलसिले वार तरीके से चल रहे शिशु मृत्यु की घटना पर उन्होंने दुख व्यक्त किया है.
श्री मिश्र ने कहा कि मौत हमेशा दु:खद होता है. वाम शासन काल में भी शिशु मृत्यु की घटनाएं घटी थी. तब इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपने फंड से राहत कार्य व चिकित्सा को मजबूत करने के लिए धन राशि प्रदान की थी. मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये इस धन राशि से बीसी राय अस्पताल में शिशु मृत्यु की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए निकू, पिकू जैसे यूनिटों को तैयार करवाये गये थे.
राज्य सरकार के इस कार्य में यूनिसेफ का भी पूरा सहयोग मिला था. उन्होंने आरोप लगाया कि वाम जमाने में स्वास्थ्य के क्षेत्र को मजबूत बनाने में राज्य सरकार को जिन चिकित्सकों का सहयोग मिला था, अब उन्हीं चिकित्सकों के खिलाफ सरकार कड़ा रुख अपना रही है.