-आनंद कुमार सिंह-
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री को उन पर भरोसा है. उन्हें पता है कि कोई विकास कर सकता है तो वह ही (मोदी) कर सकते हैं. सामाजिक सुरक्षा की तीन योजनाओं के औपचारिक उदघाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने यह कहा.
नजरुल मंच में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि अधिकांश पंचायत इलाकों में बैंकिंग की सुविधा नहीं है. 3500 ग्राम पंचायतों में से एक हजार से अधिक में बैंकिंग परिसेवा नहीं है. कमजोर वर्ग इससे सर्वाधिक प्रभावित होता है. मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि कई योजनाएं ऐसी होती हैं कि जो गरीब जनता तक नहीं पहुंच पातीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री ने जो चिंता व्यक्त की है, वह उससे सहमत हैं. गांवों में अभी भी बैंकों की सुविधा नहीं है. लेकिन यह 60 वर्ष का हिसाब है. मुख्यमंत्री ने यह चिंता उनके सामने इसलिए प्रकट की है क्योंकि उन्हें भरोसा है कि कोई इस दिशा में काम करेगा तो वह ही करेंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कन्याश्री परियोजना की खूबियों को गिनाते हुए केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ परियोजना से इसे बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र की परियोजना का बजट जहां 100 करोड़ है वहीं कन्याश्री परियोजना का बजट 1000 करोड़ रुपये है. नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की गयी परियोजना के संबंध में कहा कि यह चुनावी परियोजना नहीं है. इसका लाभ तो बाद में मिलेगा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परियोजना को असंगठित क्षेत्र तक पहुंचाने की जरूरत बताते हुए केंद्र व राज्य सरकार के मिल कर काम करने की जरूरत पर बल दिया. प्रधानमंत्री ने बताया कि यह परियोजना असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है.
उल्लेखनीय है सामाजिक सुरक्षा की इन योजनाओं के उदघाटन के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी व ममता बनर्जी के अलावा एक ही मंच पर भाजपा सांसद व गायक बाबुल सुप्रियो व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी थे. श्रोताओं में प्रदेश भाजपा के नेताओं के अलावा तृणमूल के नेता भी शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान कई बार नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाये गये.