बरामद किये गये 43 मवेशी पकड़ा गया एक पशु तस्कर भी
भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में तस्करी की अलग-अलग घटनाओं को विफल करते हुए 43 मवेशी बरामद किये हैं
आरोपी है भारतीय नागरिक
संवाददाता, कोलकाता
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना और मालदा स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में तस्करी की अलग-अलग घटनाओं को विफल करते हुए 43 मवेशी बरामद किये हैं. साथ ही एक मवेशी तस्कर को भी पकड़ा है.
आरोपी भारतीय नागरिक है, जो हकीमपुर इलाके का निवासी है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत शनिवार को उत्तर 24 परगना स्थित सीमा चौकी तराली में बल के जवानों ने करीब 16 लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो कुछ मवेशियों को बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे. बीएसएफ के जवानों ने उन्हें चुनौती दी, तब उनलोगों ने हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए बीएसएफ की ओर से एक राउंड फायरिंग की गयी.
इसके बाद तस्कर अंधेरे व घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकले. हालांकि, उनमें से एक युवक को पकड़ लिया गया. इलाके की तलाश लेने पर 14 मवेशियों को बरामद किया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह और उसके साथी मवेशियों को बांग्लादेशी में तस्करी करना चाहते थे, जिसके एवज में उन्हें अच्छी खासी रकम मिलती. इधर, शनिवार को मालदा में एडहॉक बटालियन की सीमा चौकियों जेजेपुर, मधुपुर, केदारीपाड़ा व अडाडांगा के जवानों ने 19 मवेशियों और उत्तर 24 परगना में तैनात 143वीं बटालियन की सीमा चौकियों तराली व अमोदिया के जवानों ने 10 और मवेशियों को भी बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है