Loading election data...

”टीम इंडिया” के निर्माण में मदद करेगा बंगाल : मोदी

बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) : आधुनिक इस्को स्टील प्लांट के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल ‘टीम इंडिया’ की भावना का निर्माण करने में मददगार होगा जो देश को आगे बढाने के लिए जरुरी है. उन्‍होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में कहा कि,’ मैं कह रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 4:13 PM

बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) : आधुनिक इस्को स्टील प्लांट के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल ‘टीम इंडिया’ की भावना का निर्माण करने में मददगार होगा जो देश को आगे बढाने के लिए जरुरी है.

उन्‍होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में कहा कि,’ मैं कह रहा हूं कि टीम इंडिया के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता. भारत को आगे ले जाने के लिए बंगाल की यह धरती देश की मदद करेगी.’

उन्होंने कहा कि इस्पात उत्पादन में भारत को आगे ले जाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने इस परियोजना को सफल बनाया है. उन्होंने कहा कि यह टीम इंडिया के काम करने की भावना का उदाहरण है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि राज्य सरकार ने इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण के प्रयासों में सहयोग नहीं दिया होता तो परियोजना संभव नहीं होती.

बांग्लादेश के साथ भू सीमा समझौते का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा जैसे राज्यों ने इस लंबित मुद्दे के समाधान में दिल्ली के साथ मिलकर काम किया जो मुजीबुर रहमान के जमाने से पिछले 41 सालों से लंबित पडा था.

प्रधानमंत्री ने कहा,’ पश्चिम बंगाल से ममता की सरकार तथा असम और त्रिपुरा की सरकारों ने इसे सुलझाने में दिल्ली के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. पहली बार , हमें इस बात पर गर्व है कि संसद ने , चाहे वह राज्यसभा हो या लोकसभा , इस मुद्दे पर किसी ने कोई विरोध नहीं दिखाया.’

Next Article

Exit mobile version