बांग्ला ब्रांड का लहरेगा परचम

कोलकाता: राज्य सरकार के अधीन कपड़ा उत्पादन करनेवाली कंपनियां व अन्य कंपनियों के बाजार को विकसित करने के लिए नये ब्रांड का लांच किया जायेगा, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार इन उत्पादों को एक छत के नीचे लाकर विश्व बांग्ला ब्रांड के तहत बेचा जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा ब्रांड बंगाल मार्केटिंग कारपोरेशन नामक नयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 7:59 AM

कोलकाता: राज्य सरकार के अधीन कपड़ा उत्पादन करनेवाली कंपनियां व अन्य कंपनियों के बाजार को विकसित करने के लिए नये ब्रांड का लांच किया जायेगा, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार इन उत्पादों को एक छत के नीचे लाकर विश्व बांग्ला ब्रांड के तहत बेचा जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा ब्रांड बंगाल मार्केटिंग कारपोरेशन नामक नयी कंपनी का भी गठन किया जायेगा और इस ब्रांड के अंतर्गत ही राज्य के बने उत्पादों को यहां के अलावा देश के अन्य राज्यों व विश्व बाजार तक पहुंचाया जायेगा.

यह जानकारी सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के अधीन की तंतुज, मंजूश्री सहित अन्य उत्पादों के लिए अलग-अलग दुकान हैं, लेकिन नयी योजना के तहत इन उत्पादों को एक छत के नीचे लाया जायेगा और विश्व बांग्ला ब्रांड के तहत इसे बेचा जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए होल्डिंग कंपनी बनाने के संबंध में मुख्य सचिव, वित्त मंत्री व लघु उद्योग विभाग के सचिव मिल कर फैसला लेंगे.

राज्य सरकार ने पीपीपी मॉडल के तहत इस प्रकार के ब्रांड को विकसित करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि इस योजना को सही प्रकार से शुरू करने के लिए अनुभव प्राप्त विशेषज्ञों को नियुक्त किया जायेगा और उनसे सलाह लेने के बाद ही कोई फैसला किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version