24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में डेंगू से 441 व मलेरिया से 2161 लोग संक्रमित, एक की मौत

राज्य में डेंगू एवं मलेरिया के मामले सामने आने लगे हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस साल अप्रैल से जुलाई के दूसरे सप्ताह तक राज्य में 441 लोग डेंगू से संक्रमित हुए हैं.

कोलकाता. राज्य में डेंगू एवं मलेरिया के मामले सामने आने लगे हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस साल अप्रैल से जुलाई के दूसरे सप्ताह तक राज्य में 441 लोग डेंगू से संक्रमित हुए हैं. हालांकि, अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. पर डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. उधर, राज्य में मलेरिया से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इस मच्छर जनित बीमारी से अब तक 2161 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, कोलकाता में भी डेंगू फैलने लगा है. इसे लेकर कोलकाता के डिप्टी मेयर और एमएमआइसी (स्वास्थ्य ) अतिन घोष बोरो तीन में 23 जुलाई को प्रशासनिक बैठक करेंगे. मौके पर बोरो चेयरमैन एवं बोरो के अधीन आने वाले सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहेंगे.

ैठक में डेंगू की स्थिति और इस पर नियंत्रण के उपायों पर चर्चा होगी. दूसरी बैठक 26 जुलाई को होगी, जिसमें बोरो-2 के चेयरमैन और वार्ड पार्षद उपस्थित रहेंगे. इस महीने की अंतिम बैठक 30 जुलाई को बोरो-14 में होगी. कोलकाता के सभी बोरो में इस तरह की प्रशासनिक बैठकों के जरिए स्थिति पर नजर रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें