आइसीएसइ व आइएससी में लड़कियों ने बाजी मारी

-आनंद कुमार सिंह-कोलकाताः आइसीएसइ व आइएससी में बंगाल के नतीजों पर नजर डाली जाये तो कुल 319 स्कूलों ने आइसीएसइ व 212 स्कूलों के विद्यार्थियों ने आइएससी में हिस्सा लिया था. आइसीएसइ के लिए बंगाल से 29596 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें 16866 यानी 56.99 फीसदी लड़के और 12730 यानी 43.01 फीसदी लड़कियां थी. आइसीएसइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 5:01 PM

-आनंद कुमार सिंह-
कोलकाताः आइसीएसइ व आइएससी में बंगाल के नतीजों पर नजर डाली जाये तो कुल 319 स्कूलों ने आइसीएसइ व 212 स्कूलों के विद्यार्थियों ने आइएससी में हिस्सा लिया था. आइसीएसइ के लिए बंगाल से 29596 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें 16866 यानी 56.99 फीसदी लड़के और 12730 यानी 43.01 फीसदी लड़कियां थी.

आइसीएसइ में बंगाल में पास प्रतिशत 98.15 फीसदी रहा और आइएससी में पास प्रतिशत 95.60 फीसदी रहा. आइसीएसइ व आइएससी दोनों में ही लड़कियों ने लड़कों पछाड़ दिया है. आइसीएसइ में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.54 फीसदी रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 97.86 फीसदी रहा. आइसीएसइ में 16505 लड़के और 12544 लड़कियां पास हुईं. आइएससी में बंगाल में लड़कियों का पास प्रतिशत 97.24 फीसदी रहा और लड़कों का पास प्रतिशत 94.29 फीसदी रहा.

आइएससी में 10976 लड़के और 9051 लड़कियां पास हुईं. बंगाल में आइसीएसइ में 361 लड़के यानी 2.14 फीसदी अनुत्तीर्ण रहे जबकि 186 लड़कियां यानी 1.46 छात्रएं अनुत्तीर्ण रही. आइससी की बात करें तो 665 लड़के यानी 5.71 फीसदी लड़के अनुत्तीर्ण रहे और 257 लड़कियां यानी 2.76 छात्रएं बंगाल में अनुत्तीर्ण रहीं. 1245 अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी इसमें 97.27 फीसदी पास हुए. 1386 अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी इसमें 96.54 फीसदी पास रहे. अन्य पिछड़ी जातियों के 1264 परीक्षार्थियों में से 97.86 पास हुए.

आइएससी में 615 अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी इसमें 95.77 फीसदी पास रहे. 905 अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों में 95.80 फीसदी पास रहे. 569 अन्य पिछड़ी जातियों के परीक्षार्थियों में 95.25 फीसदी पास रहे. समूचे देश की बात की जाये तो आइसीएसइ के लिए 1927 स्कूलों और आइएससी के लिए 909 स्कूलों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
आइसीएसइ में 158833 परीक्षार्थी जिनमें 88209 यानी 55.54 फीसदी लड़के और 70624 यानी 44.46 फीसदी लड़कियां थी.

आइएससी में 71141 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें 38659 यानी 54.3 फीसदी लड़के और 32482 यानी 45.66 फीसदी लड़िकयां थी. आइसीएसइ में कुल 98.49 फीसदी लड़के पास हुए जो गत वर्ष से 0.21 फीसदी अधिक है. आइएससी में देश में 96.28 फीसदी पास हुए जो गत वर्ष से 1.01 फीसदी अधिक है. आइसीएसइ में देश भर में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली.

लड़कियों का पास प्रतिशत 98.95 फीसदी रहा. लड़कों का पास प्रतिशत 98.12 फीसदी रहा. आइएससी में भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली. छात्राओं का पास प्रतिशत 97.49 फीसदी रहा. लड़कों का पास प्रतिशत 95.27 फीसदी रहा.

Next Article

Exit mobile version