सारधा घोटाला : सुदीप्तो सेन के निकट सहयोगी अरिंदम दास गिरफ्तार
कोलकाता : सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने कई करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले के सिलसिले में सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्तो सेन के एक निकट सहयोगी अरिंदम दास को आज गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई की एक प्रवक्ता ने बताया कि दास पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सारधा समूह के अवैध कार्यों […]
कोलकाता : सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने कई करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले के सिलसिले में सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्तो सेन के एक निकट सहयोगी अरिंदम दास को आज गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई की एक प्रवक्ता ने बताया कि दास पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सारधा समूह के अवैध कार्यों में कथित रूप से मदद कर रहा था.
उन्होंने बताया कि उसे सीबीआई कर्मियों ने आज सुबह गिरफ्तार किया.दास को आज बाद में अदालत में पेश किया जायेगा। वह अगस्त 2014 में तब से छिपा हुआ था जब सीबीआई ने उसे पूछताछ के लिए समन जारी किया था.इससे पूर्व सीबीआई ने सेन और उनकी एक अन्य निकट सहयोगी देबजानी मुखर्जी को गिरफ्तार किया था जो अभी जेल में हिरासत में हैं.