रेलवे में होंगी 1.60 लाख नियुक्तियां

जलपाईगुड़ी : रेल राज्यमंत्री अधीर चौधरी ने रविवार को कहा कि रेलवे जल्दी ही बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करेगी. चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, रेलवे में रिक्तियों को भरने के लिए हम जल्दी ही 1.60 लाख लोगों की भरती करेंगे. संवाददाताओं द्वारा यह पूछने पर कि तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 3:29 AM

जलपाईगुड़ी : रेल राज्यमंत्री अधीर चौधरी ने रविवार को कहा कि रेलवे जल्दी ही बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करेगी. चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, रेलवे में रिक्तियों को भरने के लिए हम जल्दी ही 1.60 लाख लोगों की भरती करेंगे.

संवाददाताओं द्वारा यह पूछने पर कि तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित कई परियोजनाएं अब तक शुरू नहीं हो पायी हैं, चौधरी ने कहा कि ममता द्वारा घोषित अधिकतर परियोजनाएं सार्वजनिकनिजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल में थीं. लेकिन, हमें ऐसे मॉडल की परियोजनाएं के लिए कोई कंपनी नहीं मिल रही है.

अगर हमें इन परियोजनाओं के लिए लोग या कंपनियां मिल जाएं, तो हम इन परियोजनाओं को शुरू कर देंगे.

चौधरी ने कहा कि रेलवे ने जलपाईगुड़ी जिले में दोआर जंगल से गुजरने वाली ट्रेनों की गति कम कर दी है. इस क्षेत्र में ट्रेनों की चपेट में आने से कई हाथियों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version