profilePicture

बच्ची से दुष्कर्म, हालत नाजुक

कोलकाता : दो दिन पहले छेड़खानी की एक घटना के बाद तिलजला में फिर एक बच्ची से दुष्कर्म की घटना हुई. घटना रविवार शाम तिलजला थाना अंतर्गत तपसिया मैदान के निकट तपसिया रोड में घटी. छह वर्षीया इस बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद इम्तियाज (22) को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 3:42 AM

कोलकाता : दो दिन पहले छेड़खानी की एक घटना के बाद तिलजला में फिर एक बच्ची से दुष्कर्म की घटना हुई. घटना रविवार शाम तिलजला थाना अंतर्गत तपसिया मैदान के निकट तपसिया रोड में घटी. छह वर्षीया इस बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद इम्तियाज (22) को गिरफ्तार किया है.

पीड़िता के घरवालों ने बताया कि उनके पड़ोस में ही इम्तियाज रहता है. अक्सर वह उसकी बच्ची के साथ खेलता था. रविवार शाम को घर पर कोई नहीं होने पर उसने बच्ची को टीवी दिखाने चॉकलेट देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया. काफी समय बीतने के बाद बच्ची नहीं लौटी, तो घरवाले इम्तियाज के कमरे के पास गये.

धक्का देकर दरवाजा खोलने पर बच्ची को फर्श पर गंभीर हालत में पड़ा पाया. लोगों ने इम्तियाज को पीट कर तिलजला थाने पुलिस के हवाले कर दिया.

चिकित्सकों के मुताबिक ज्यादा रक्तस्नव होने के कारण पीड़िता की हालत नाजुक है. रही है. घटना से इलाके में रोष है. लोगों का आरोप है कि दो दिन पहले एक बहन को छेड़खानी से बचाने के दौरान बदमाशों की पिटाई से दो भाई जख्मी हो गये थे. अब फिर से छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version