21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारतीय भूमि पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे बर्दाश्त नहीं

कोलकाता :गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार की कई उपलब्धियां गिनायी. राजनाथ ने कहा भ्रष्टाचार के लिए हमें कोई भी दोषी नहीं ठहरा सकता और यह बात मैं बहुत आसानी से और पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं.हमने कई काम किये हैं जिससे आम लोगों […]

कोलकाता :गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार की कई उपलब्धियां गिनायी. राजनाथ ने कहा भ्रष्टाचार के लिए हमें कोई भी दोषी नहीं ठहरा सकता और यह बात मैं बहुत आसानी से और पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं.हमने कई काम किये हैं जिससे आम लोगों को राहत मिली है. हमारी सरकार में अर्थव्यवस्था में नियंत्रण आया है. कई तरह के सुधार साफ नजर आते हैं. महंगाई पर भी हमारा नियंत्रण है. गृहमंत्री ने कहा कि भारत में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

राजनाथ सिंह ने ऐसे कई काम गिनाये जो सरकार के एक साल के नीति को स्पष्ट करते हैं.इस मौके पर गृहमंत्री ने कई अहम मुद्दों पर भी बात की राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था में सुधार होना चाहिए इसके लिए केंद्र पूरी मदद करेगा. जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों के द्वारा बंद बुलाने और पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा, भारतीय भूमि पर अगर कोई भी पाकिस्तान समर्थक नारे लगाता है तो हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके अलावा गृहमंत्री ने भारत, बांग्लादेश जल्द ही तीस्ता जल बंटवारा समझौते को मंजूरी दे देंगे. हमें पश्चिम बंगाल सरकार से पूरा सहयोग मिलने की उम्मीद है.

उन्होंने जम्मू कश्मीर की धारा 370 पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर हमारा विचार बदला नही है. लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता विकास की है. हम जो भी करना चाहते हैं हम करेंगे लेकिन हम लोगों को विश्वास में लेकर काम करना चाहते हैं
केंद्रीय मंत्री से लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता सभी सरकार के एक साल के काम को जनता तक पहुंचाने और उन्हें जानकारी देने के उद्देश्य से जगह- जगह रैली और सभाएं आयोजित कर रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन सवालों का जवाब भी देने की कोशिश की जा रही है जो जनता के मन में उठ रहे हैं. दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार पर हमले तेज कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें