मनाबी होगी भारत की पहली ट्रांसजेंडर प्रिंसीपल
कोलकाता : भारत में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर प्रिंसीपल बनने जा रही है. हाशिये में रहे देश के ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आगामी 9 जून एतेहासिक दिन होगा. ट्रांसजेंडर मनाबी बंदोपाध्याय पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कृष्णानगर महिला कालेज की प्रिंसिपल बनने जा रही हैं. ट्रांसजेंडरों के सशक्तिकरण के प्रयासों के तहत पश्चिम बंगाल […]
कोलकाता : भारत में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर प्रिंसीपल बनने जा रही है. हाशिये में रहे देश के ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए आगामी 9 जून एतेहासिक दिन होगा. ट्रांसजेंडर मनाबी बंदोपाध्याय पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कृष्णानगर महिला कालेज की प्रिंसिपल बनने जा रही हैं. ट्रांसजेंडरों के सशक्तिकरण के प्रयासों के तहत पश्चिम बंगाल सरकार ने मनाबी बंदोपाध्याय को प्रिंसीपल नियुक्त किया है. वह ट्रांसजेंडर अध्यापिका हैं.
कल्याणी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर रतन लाल हंगलू ने बताया कि वह एक शानदार इंसान हैं ,एक महान अध्यापिका और साथ ही बेहतरीन प्रशासक हैं. विभिन्न संकायों में स्नातक कोर्स उपलब्ध कराने वाला यह महिला कालेज कल्याणी विवि से संबद्ध है. पश्चिमी मिदनापुर जिले के विवेकानंद सतवार्षिकी महाविद्यालय में इस समय बांग्ला भाषा पढा रहीं मनाबी के अगले महीने के दूसरे सप्ताह में अपना नया पदभार संभालने की उम्मीद है.
एक दशक पहले यौन परिवर्तन कराने के लिए आपरेशन करा चुकी मनाबी ने कहा, मैं कई सालों से पढा रही हूं. यह सम्मान मिलना मेरे लिए विशेष मायने रखता है क्योंकि इसने यह साबित कर दिया है कि मेरी लैंगिक पहचान कोई बाधा नहीं बनी. वाइस चांसलर ने कहा कि उनकी नियुक्ति भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गौरव का क्षण है. हंगलू ने कहा, यह उनके समुदाय को सशक्त करेगा। यह पूरे समुदाय के लिए सामाजिक एकीकरण की प्रक्रिया है.