प्रधानमंत्री के बंगलादेश यात्रा में ममता बनर्जी भी होंगी साथ

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह जून से शुरु होने जा रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा में उनके साथ जाएंगी. पश्चिम बंगाल के शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया, मुख्यमंत्री अगले माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बांग्लादेश जायेंगी. हमें उम्मीद है कि इस यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:44 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छह जून से शुरु होने जा रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा में उनके साथ जाएंगी. पश्चिम बंगाल के शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया, मुख्यमंत्री अगले माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बांग्लादेश जायेंगी. हमें उम्मीद है कि इस यात्रा से दोनों बंगाल (पश्चिम बंगाल एवं बांग्लादेश) और दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे.

उन्होंने कहा, दोनों बंगाल के बीच कोई अंतर नहीं है. हम समान भाषा बोलते हैं. दोनों देशों का राष्ट्रगान समान व्यक्ति (गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर) द्वारा रचा गया. हम महसूस करते हैं कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का दौरा दोनों देशों एवं बंगाल के हित में होगा.चटर्जी ने कहा, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री साथ जायेंगे और मेरा मानना है कि बंगाल के हितों से समझौता नहीं किया जायेगा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के लोग अच्छे संबंध चाहते हैं.
इससे पूर्व ममता ने सीमा भूमि समझौते पर सहमति जतायी थी जो पिछले काफी समय से विवादों में घिरा हुआ था. इस वर्ष ममता की ढाका की यह दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री फरवरी में राज्य सरकार के अधिकारियों एवं सांस्कृतिक कर्मियों के साथ तीन दिन की बांग्लादेश यात्रा पर गयी थीं.
यह पूछे जाने पर कि क्या ममता ने तीस्ता जल बंटवारा समझौते पर अपनी सहमति जतायी है, चटर्जी ने कहा, मैं इस बारे में अवगत नहीं हूं और इस मामले में मैं टिप्पणी नहीं कर सकता.

Next Article

Exit mobile version