मुकुल राय के मुद्दे पर फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा : अधीर

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल राय के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर कोई टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आज केवल इतना कहा कि पार्टी आलाकमान उचित समय पर इस संबंध में फैसला लेगा. चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं इस मामले में टिप्पणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 6:36 PM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल राय के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर कोई टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आज केवल इतना कहा कि पार्टी आलाकमान उचित समय पर इस संबंध में फैसला लेगा.

चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं इस मामले में टिप्पणी नहीं कर सकता. पार्टी आलाकमान उचित समय पर फैसला करेगा. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने पिछले सप्ताह कहा था कि पार्टी के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं लेकिन वे किसी व्यक्ति को शामिल करने से पूर्व उसके संगठनात्मक कौशल पर विचार करेंगे. राय को उनके संगठनात्मक कौशल के लिए जाना जाता है.
राय ने हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी और वह इस संबंध में दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मिले थे. इस बीच, चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं से एक मुलाकात में उनसे तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करने को कहा.

Next Article

Exit mobile version