आधार कार्ड के लिए शिविर
कोलकाता: आधार कार्ड संबंधी समस्याओं दूर करने के लिए आगामी एक नवंबर से राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में शिविर लगाने का फैसला किया है. इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव संजय मित्र के नेतृत्व में बैठक हुई. जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी का फैसला किया है […]
कोलकाता: आधार कार्ड संबंधी समस्याओं दूर करने के लिए आगामी एक नवंबर से राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में शिविर लगाने का फैसला किया है. इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव संजय मित्र के नेतृत्व में बैठक हुई.
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी का फैसला किया है और ग्राहकों को आधार कार्ड के माध्यम से सब्सिडी देने की योजना बनायी है. लेकिन लोगों को अब तक यह पता ही नहीं चल पाया है, उनको आधार कार्ड के माध्यम से कैसे राशि प्राप्त होगी. लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है.
राज्य के तीन जिले हावड़ा, कोलकाता व कूचबिहार में स्थित सभी गैस डीलरों के कार्यालय में यह शिविर लगाये जायेंगे, जहां बैंक के अधिकारी, गैस डीलर व जनगणना विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हावड़ा, हुगली, कोलकाता, बांकुड़ा, दिनाजपुर, कूचबिहार, मालदा जिले में 31 अक्तूबर तक आधार कार्ड बनाने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है, जबकि वीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर दिनाजपुर, पुरूलिया व जलपाईगुड़ी में यह समय सीमा 31 दिसंबर तय की गयी है. राज्य के बाकी चार जिले मुर्शिदाबाद, नदिया, दाजिर्लिंग व बर्दवान में 28 फरवरी तक कार्य समाप्त करने का निर्देश दिया है.