6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा मंडल : बाली स्टेशन से लगे ओवरब्रिज के रखरखाव के लिए 46 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक

बाली में द्वितीय विवेकानंद सेतु तथा निवेदिता सेतु के ओवरब्रिज (एप्रोच रोड) संख्या 15 ए के रखरखाव कार्य के संबंध में बाली स्टेशन क्षेत्र में 46 दिनों तक यातायात और पावर ब्लॉक रहेगा.

– द्वितीय विवेकानंद सेतु तथा निवेदिता सेतु से लगा ओवरब्रिज, हावड़ा और कोलकाता के सड़क परिवहन के लिए अहम

कोलकाता. बाली में द्वितीय विवेकानंद सेतु तथा निवेदिता सेतु के ओवरब्रिज (एप्रोच रोड) संख्या 15 ए के रखरखाव कार्य के संबंध में बाली स्टेशन क्षेत्र में 46 दिनों तक यातायात और पावर ब्लॉक रहेगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा उक्त रोड ओवर ब्रिज का रखरखाव कार्य 22 अप्रैल से 29 जून तक चलेगा. कोलकाता (दक्षिणेश्वर) और डानकुनी को जोड़ने वाले राजमार्ग पर स्थित आरओबी संख्या 15 ए के गर्डर्स और डेक की मरम्मत होगी. रखरखाव कार्य देर रात से सुबह तक प्रत्येक दिन 2.30 घंटे चलेगा. इस दौरान हावड़ा मंडल में अप व डाउन लाइनों में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा.

46 दिनों तक चलने वाला ट्रैफिक ब्लॉक अलग-अलग दिनों में अलग-अलग लाइनों पर होगा. पहला ट्रैफिक ब्लॉक छह दिनों का हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन के अप व डाउन लाइन में, दूसरा ट्रैफिक ब्लॉक पांच दिनों का होगा, जो हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड के अप व डाउन लाइन और हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन में होगा, तृतीय ट्रैफिक ब्लॉक पांच दिनों के लिए डाउन हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन, अप हावड़ा-बर्दवान मेल लाइन और रिवर्सिबल मेन लाइन में होगा, चतुर्थ ट्रैफिक ब्लॉक पांच दिनों का अप मेन लाइन, रिवर्सिबल मेल लाइन और डाउन मेन लाइन में होगा, वहीं, पांचवां ट्रैफिक ब्लॉक छह दिवसीय रिवर्सिबल मेन लाइन, डाउन मेन लाइन और डाउन लूप लाइन में, छठां ट्रैफिक ब्लॉक सात दिवसीय सभी डाउन मेल लाइन और डाउन लूप लाइन में, अष्ठम ट्रैफिक ब्लॉक छह दिवसीय होगा, इस दौरान सभी डाउन लूप लाइन में और अंतिम ट्रैफिक ब्लॉक अप हावड़ा-बर्दमान कॉर्ड लाइन में होगा.

मार्ग परिवर्तन

12370 डाउन देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 23, 24, 25, 30 अप्रैल और 1, 2, 7, 8, 9 और 14 मई को, 12328 डाउन देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 22, 26,29 अप्रैल और 4,3,6,10 मई को, 15272 डाउन मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस 24 अप्रैल, 1 और 8 मई को बर्दवान स्टेशन के बाद परिवर्तित मार्ग वाया बंडेल होकर हावड़ा स्टेशन पहुंचेंगी. 03051 अप हावड़ा-बर्दवान मेमू पैसेंजर 7,8,9,10,14,15,16,17,21, 22, 24 मई को परिवर्तित मार्ग वाया डानकुनी के रास्ते हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. साथ ही निर्धारित अवधी के दौरान 13030 डाउन मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस और 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस को रास्ते में 15 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें