जवान पर अश्लील हरकत का आरोप

मालदा: बीएसएफ के एक जवान पर गाड़ी रोककर एक महिला के साथ ईल हरकत व उसके परिवार के लोगों के साथ र्दुव्यवहार करने का आरोप लगा है. इस घटना को लेकर गुरुवार सुबह कालियाचक थाना के गोलापगंज ग्राम पंचायत के सारदेवामोड़ गांव में उत्तेजना फैल गयी. क्षुब्ध ग्रामीणों ने मालदा-गोलापगंज रूट के सारदेवामोड़ पर पथावरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 8:06 AM

मालदा: बीएसएफ के एक जवान पर गाड़ी रोककर एक महिला के साथ ईल हरकत व उसके परिवार के लोगों के साथ र्दुव्यवहार करने का आरोप लगा है. इस घटना को लेकर गुरुवार सुबह कालियाचक थाना के गोलापगंज ग्राम पंचायत के सारदेवामोड़ गांव में उत्तेजना फैल गयी. क्षुब्ध ग्रामीणों ने मालदा-गोलापगंज रूट के सारदेवामोड़ पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. सुबह 10 बजे से 12 बजे तक विरोध प्रदर्शन हुआ.

बाद में बीएसएफ की 125 नंबर बटालियन के अधिकारी व कालियाचक थाना के आइसी घटनास्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझा-बुझा कर अवरोध हटाया. पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को बाबुबोना गांव के किसान नाजिर अपनी बेटी के इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल गये थे. नाजिर की पत्नी व उनकी और एक बेटी भी उनके साथ थी. अस्पताल से घर लौटने पर काफी रात हो जाने के कारण उनलोगों ने एक टैक्सी रिजर्व किया था.

गोलापगंज गांव के जीबीएस हाइ मदरसा के सामने चेकपोस्ट के निकट एक बीएसएफ जवान ने टैक्सी को रोक कर पूछताछ शुरू कर दिया. बीएसएफ ने इस दौरान नाजिर की 19 साल की बेटी से छेड़छाड़ की और उनलोगों के साथ खराब व्यवहार भी किया. इस घटना के बारे में गांववालों को पता चलते ही आज सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीएसएफ व स्थानीय लोगों के बीच गलतफहमी के चलते माहौल गरमा गया. ग्रामीणों ने बीएसएफ जवान पर एक लड़की के साथ ईल हरकत करने का आरोप लगाया. पुलिस इसकी जांच कर रही है. दूसरी ओर बीएसएफ के 125 नंबर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर श्याम सुंदर दास ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version