स्कूल को सांसद देंगे 10 लाख
कोलकाता: दमदम स्थित क्राइस्ट चर्च गल्र्स हाइ स्कूल की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांसद कोटे की राशि से 10 लाख रुपये देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मुकुल राय को उनके सांसद कोटे से यह राशि प्रदान करने को कहा है. गौरतलब है कि क्राइस्ट चर्च […]
कोलकाता: दमदम स्थित क्राइस्ट चर्च गल्र्स हाइ स्कूल की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांसद कोटे की राशि से 10 लाख रुपये देने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मुकुल राय को उनके सांसद कोटे से यह राशि प्रदान करने को कहा है. गौरतलब है कि क्राइस्ट चर्च गल्र्स हाई स्कूल की ओंद्रिला दास की अस्वाभाविक मौत की घटना के बाद गुस्साये लोगों ने स्कूल में जम कर तोड़ फोड़ की थी, जिससे स्कूल का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
स्कूल की स्थिति सही नहीं होने के कारण यहां पढ़ाई बंद है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वयं मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और स्कूल की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है.