नंदीग्राम पुलिस थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ 14 मई से एक जून तक दर्ज किये गये ये मामले कोलकाता. राज्य की मुख्य विरोधी पार्टी भाजपा हमेशा से ही पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगा रही है. भाजपा का आरोप है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कर रही है. अब इसे लेकर भाजपा ने कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है. भाजपा ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि राज्य के सिर्फ एक थाने में ही भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ 47 मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें से कई मामले पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज किया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को परेशान करने के लिए पुलिस ने मामला दायर किया है. आवेदन पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने मुकदमा दायर करने की अनुमति दे दी है. भाजपा ने हाइकोर्ट में दावा किया है कि विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के विधानसभा क्षेत्र में नंदीग्राम पुलिस स्टेशन में 14 मई से एक जून तक कुल 47 एफआइआर दर्ज की गयी हैं. आरोप लगाया गया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जान-बूझकर परेशान करने, उन्हें मतदान से दूर रखने के लिए ये मामले दर्ज कराये गये थे. भाजपा ने इन सभी एफआइआर को खारिज करने की मांग करते हुए शुक्रवार को अदालत का ध्यानाकर्षण किया. इसे देखते हुए न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने याचिका दाखिल करने की अनुमति देते हुए कहा कि मामलों की सुनवाई 26 जून को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है