profilePicture

दूषित जल पीने से 50 लोग बीमार

कोलकाता : शहर के बाहरी इलाके में स्थित राजारहाट इलाके में दूषित पानी पीने के बाद लगभग 50 लोग बीमार हो गये हैं. अधिकारियों ने आज बताया कि कल रात से इलाके में रहने वाले लोगों ने पेट संबंधी समस्याओं की शिकायत की जिसके बाद लगभग 50 लोगों को बेलैघटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 9:19 PM

कोलकाता : शहर के बाहरी इलाके में स्थित राजारहाट इलाके में दूषित पानी पीने के बाद लगभग 50 लोग बीमार हो गये हैं. अधिकारियों ने आज बताया कि कल रात से इलाके में रहने वाले लोगों ने पेट संबंधी समस्याओं की शिकायत की जिसके बाद लगभग 50 लोगों को बेलैघटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

राजारहाट गोलापुर नगरपालिका अध्यक्ष तापस चटर्जी ने बताया कि संदूषित पीने के पानी के कारण हुये समस्या से निपटने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का प्रबंध किया है. इस बीच, कोलकाता नगर निगम ने मेयर-इन-काउंसिल (पर्यावरण और कल्याण सेवा विभाग) के सदस्य संचिता मंडल को हटा दिया है. विद्रोही पार्टी सांसद सोमेन मित्र और उनकी पत्नी शिखा द्वारा पिछले सप्ताह आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होने वाले लोगों में वह शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version