कोलकाता : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर पश्चिम बंगाल को केंद्रीय सहायता के संबंध में आंकडों के साथ चालबाजी करने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आज रात कहा कि केंद्र ने धनराशि रोक दी है या विभिन्न केंद्रीय योजनाएं घटा दी हैं. तृणमूल प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट किया, ‘केंद्रीय वित्त मंत्री तथ्यों के संदर्भ में कंजूस हैं. सच्चाई यह है कि पश्चिम बंगाल को केंद्रीय अंतरण में पिछले एक साल में महज 0.9 फीसदी वृद्धि हुई है. एक फीसदी से भी कम है.’
उन्होंने कहा, ’17 योजनाओं के तहत फंडिंग भी खत्म कर दी गया या कटौती की गयी. केंद्र ने पुलिस आधुनिकीकरण और पिछडे जिलों के लिए अनुदान समेत आठ परियोजनाओं के लिए फंडिंग रोक दी. आठ अन्य योजनाओं के लिए रकम घटा दी गयी है. यह अवश्य ही कहा जाना चाहिए कि वह संख्या के साथ चालबाजी कर रहे हैं.’
जेटली ने पहले इस आलोचना को खारिज किया था कि पश्चिम बंगाल को 14वें वित्त आयोग से कुछ फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य को 2015-20 के दौरान 2,85,200 करोड रुपये मिलेंगे जो उसे संप्रग द्वितीय के दौरान मिली रकम से करीब तीन गुना है.