2020 तक भारत के हर घर में होंगे कैंसर के मरीज

कोलकाता: शराब व धूम्रपान की लत की वजह से लोग कैंसर जैसी महामारी के चपेट में फंसते जा रहे. डब्ल्यूएचओ (हू) की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक देश के प्रत्येक घर का एक व्यक्ति कैंसर से पीड़ित होगा. यह बातें रूबी जनरल हॉस्पिटल के आंकोलॉजी(कैंसर) विभागाध्यक्ष डॉ गौतम मुखोपाध्याय ने कहीं. वह सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 8:06 AM

कोलकाता: शराब व धूम्रपान की लत की वजह से लोग कैंसर जैसी महामारी के चपेट में फंसते जा रहे. डब्ल्यूएचओ (हू) की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक देश के प्रत्येक घर का एक व्यक्ति कैंसर से पीड़ित होगा.

यह बातें रूबी जनरल हॉस्पिटल के आंकोलॉजी(कैंसर) विभागाध्यक्ष डॉ गौतम मुखोपाध्याय ने कहीं. वह सोमवार को प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि डॉ डब्ल्यूएचओ के एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि भारत में प्रतिवर्ष आठ लाख नये मरीज इस बीमारी के चपेट में आते है.

इसके अलावा बंगाल में करीब 73 हजार लोग प्रतिवर्ष इस बीमारी के चपेट में आ रहे है. करीब 32 से 35 प्रतिशत लोग सिर व गले में होने वाली कैंसर से पीड़ित है. रिपोर्ट के अनुसार करीब नौ से 11 फीसदी महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित है.

मौके पर उपस्थित विश्व विद्यालय के वीसी ने मालविका सरकार ने बताया कि आज के दौरान ज्यादातर छात्र-छात्राएंनसे की लत में फंस रहे है. इससे ऐसे लोग इस बीमारी के चपेट में फंस रहे है.

Next Article

Exit mobile version