ममता ने कहा, सरकार बंदूक नहीं विकास चाहती है

बाघमुंडी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य सरकार जंगल महल में हिंसा लौटने की इजाजत नहीं देगी और यह बंदूक नहीं बल्कि विकास चाहती है. जंगलमहल इलाके में पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिमी मिदनापुर जिले आते हैं. ममता ने पुरुलिया जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, हमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 9:45 PM

बाघमुंडी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य सरकार जंगल महल में हिंसा लौटने की इजाजत नहीं देगी और यह बंदूक नहीं बल्कि विकास चाहती है. जंगलमहल इलाके में पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिमी मिदनापुर जिले आते हैं.

ममता ने पुरुलिया जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, हमारी सरकार जंगलमहल में शांति बहाली करने और लोगों के लिए भोजन एवं अन्य मूलभूत जरुरतें मुहैया करने सहित विकास कार्य करने में सक्षम है. उन्होंने माओवादियों का नाम लिए बगैर कहा, सत्ता में आने के बाद यह हमारे लिए चुनौती है और प्रतिबद्धतता है. हम जंगलमहल में बंदूक लौटने की इजाजत नहीं देंगे. उन्होंने कहा, आपके चलते ही जंगलमहल में शांति लौटी. उनकी रैली में बड़ी तादाद में महिलाएं आई हुई थी.

ममता ने जिले में खस्ताहाल सड़कों की ओर इशारा करते हुए कहा, अच्छी सड़कें विकास का सूचकांक है. मेरा आपसे कहना है कि आप बीडीओ के पास जाएं ताकि 100 लोगों से अधिक आबादी वाले गांवों में कच्ची सड़कें पक्की की जाएं. वह 22 सितंबर से जंगलमहल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि माओवादियों का एक मजबूत गढ़ बनने से पहले कई साल पहले यह इलाका एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल हुआ करता था.

Next Article

Exit mobile version