कोलकाता : लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्य सभा सांसद जया बच्चन समेत 52 सांसदों ने कुष्ठरोग के मरीजों के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करने के लिए हाथ मिलाया हैं. कुष्ठरोग से भारत को मुक्त करने के लिए बनाए गए सांसदों के फोरम के संयोजक और तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि उनका लक्ष्य इस रोग से जुड़े भेदभाव को समाप्त करना है.
उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस विषय में विशेषज्ञ नहीं है लेकिन हमारा काम कुष्ठरोग से पीड़ित मरीजों के साथ होने वाला भेद-भाव समाप्त करना है. ’’त्रिवेदी से यहां संवाददाताओं से कहा कि जया की मदद से वे उनके पति और बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को एक विज्ञापन में हिस्सा लेने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके जरिए कुष्ठरोगियों की दुर्दशा को दिखाया जा सके.
त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ हम इस संबंध में जागरकता फैलाने और भेदभाव रोकने के लिए विज्ञापन तैयार करने की योजना बना रहे हैं. हमने जया से पूछा है कि वह इसमें अपने पति को शामिल क्यों नहीं करती?’’ दोनों सदनों के 52 सांसदों के पैनल का गठन इस वर्ष की शुरुआत में किया गया था.