विदेशियों की सुरक्षा पर जोर
कोलकाता: त्योहारों के समय दूसरे राज्यों से महानगर में आने वाली महिलाओं और उनके बच्चों को छेड़खानी और छिनताई से बचाना इस बार कोलकाता पुलिस का मुख्य लक्ष्य होगा. महानगर के प्रत्येक थाना प्रभारी इसके लिए पहले से कमर कस ले. त्योहार के समय दूसरे राज्यों से महानगर में आने वाले पर्यटकों की बहू, बेटियों […]
कोलकाता: त्योहारों के समय दूसरे राज्यों से महानगर में आने वाली महिलाओं और उनके बच्चों को छेड़खानी और छिनताई से बचाना इस बार कोलकाता पुलिस का मुख्य लक्ष्य होगा. महानगर के प्रत्येक थाना प्रभारी इसके लिए पहले से कमर कस ले. त्योहार के समय दूसरे राज्यों से महानगर में आने वाले पर्यटकों की बहू, बेटियों को छेड़खानी या छिनताई का शिकार ना होना पड़े, इसके लिए पुलिस को तत्पर रहना होगा.
ऐसा होने पर इस राज्य के साथ कोलकाता पुलिस की छवि और गरिमा उनके नजर में धूमिल होगी. लिहाजा महानगर के सभी थाना प्रभारी अपने इलाके के बदमाशों की धरपकड़ करना अभी से शुरू कर दें. जिससे खुले मन से उत्साहित होकर महानगरवासी और बाहरी मेहमान यहां त्योहारों का आनंद ले सके. बुधवार को कोलकाता पुलिस के क्राइम कांफ्रेंस में कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने महानगर के सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा व दीपावली के समय दूसरे राज्य के अलावा विदेशों से लाखों की संख्या में महानगर में लोग आते हैं. लिहाजा उनकी सुरक्षा की अग्रिम जिम्मेदारी के लिए अभी से थाना प्रभारियों के साथ पुलिसकर्मियों को तैयारी शुरू कर देनी होगी. कोलकाता पुलिस के वाच सेक्शन के प्रभारी विधान साहा व स्नैचिंग विभाग के प्रभारी राम थापा के काम करने के तरीके की आयुक्त ने तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस लय को दुर्गा पूजा के समय भी बरकरार रखना होगा. जिससे पूजा के समय आम जनता को किसी प्रकार की तकलीफ का सामना ना करना पड़े. किशोरियों के उपर होने वाले यौन शोषण को रोकने के लिए भी खास जोर दिया.
उन्होंने कहा कि लगातार महानगर में बच्चे व किशोरी इसके शिकार हो रहे हैं. लिहाजा उन्हें भी इससे बचाया जाय, इस पर भी पुलिस कर्मियों को सोचना होगा. क्राइम कांफ्रेंस में उन्होंने साफ कर दिया कि महानगर के सभी थाना प्रभारियों के काम करने के तरीके पर निगरानी रखी जा रही है. अच्छा काम करने वाले प्रभारियों को अच्छी जगह पर पोस्टिंग होगी. वहीं, हेयर स्ट्रीट इलाके में हाल ही में एक मंत्री के पूर्व पीए की हत्या के मामले को अब तक नहीं सुलझाने के कारण हेयर स्ट्रीट थाने के प्रभारी को आयुक्त के रोष का सामना करना पड़ा.