सदर अस्पताल में तीन दिनों में 15 शिशुओं की मौत
कोलकाता : राज्य सरकार के बी. सी. रॉय शिशु अस्पताल में मंगलवार से आज दोपहर के बीच 15 शिशुओं की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य सेवा निदेशक बी. आर. सतपति ने बताया कि शिशुओं की अधिकतम आयु एक वर्ष थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि सभी गंभीर संक्रमण से ग्रस्त थे और ज्यादातर […]
कोलकाता : राज्य सरकार के बी. सी. रॉय शिशु अस्पताल में मंगलवार से आज दोपहर के बीच 15 शिशुओं की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य सेवा निदेशक बी. आर. सतपति ने बताया कि शिशुओं की अधिकतम आयु एक वर्ष थी. प्राथमिक जांच में पता चला है कि सभी गंभीर संक्रमण से ग्रस्त थे और ज्यादातर विभिन्न जिलों से रेफर होकर यहां आए थे.
उन्होंने कहा, ‘‘24 सितंबर को पांच शिशुओं, 25 सितंबर को नौ शिशुओं और आज दोपहर तक एक शिशु की मौत हुई. हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.’’ इस महीने के आरंभ में अस्पताल में 49 से ज्यादा शिशुओं की मौत हुई है.