कोलकाता : आईआईटी खडगपुर इंजीनियरिंग के साथ साथ अब जल्द ही एमबीबीएस के पाठ्यक्रमों की पढाई भी शुरु करने जा रहा है. परिसर के किनारे तीन एकड भूखंड में 400 बिस्तर वाला डा. बी सी राय चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान 2017 के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा.
आईआईटी खडगपुर के निदेशक पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती ने कहा,’ सरकार ने इस काम के लिए पिछले वर्ष ही 230 करोड रुपए के अनुदान को मंजूरी दे दी थी. निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ हो जाएगा और इसके 26 महीने में पूरा हो जाने की उम्मीद है.’
अधिकारियों ने एमबीबीएस जैसे पूर्व स्नातक चिकित्सकीय शिक्षा पाठ्यक्रमों को पढाने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) से पहले ही मंजूरी मांगी है. आईआईटी खडगपुर को विश्वभर में इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों के लिए जाना जाता है. यह चिकित्सकीय शिक्षा मुहैया कराने वाला आईआईटी प्रणाली का पहला संस्थान होगा.
स्थानीय लोगों की मदद करने के अलावा अस्पताल अनुसंधान कार्य भी करेगा. निदेशक ने कहा कि यह संस्थान शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में इंजीनियरिंग एवं चिकित्सा को साथ लेकर आयेगा. उपग्रह केंद्रों और सहायक अस्पतालों के जरिये बडी संख्या में मरीजों का उपचार करने के लिए तकनीक का प्रयोग किया जाएगा.