बाबुओं को आज से नहीं मिलेगी लग्जरी टैक्सी
कोलकाता: सरकारी बाबुओं को उनके कार्यालय तक पहुंचाने व वहां से लाने के लिए शुक्रवार से लग्जरी टैक्सी नहीं मिलेगी. ज्वायंट काउंसिल ऑफ लग्जरी टैक्सी एसोसिएशन ने 27 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. महानगर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में चलनेवाली लगभग 30 हजार लग्जरी टैक्सियां थम जायेंगी. उनमें से […]
कोलकाता: सरकारी बाबुओं को उनके कार्यालय तक पहुंचाने व वहां से लाने के लिए शुक्रवार से लग्जरी टैक्सी नहीं मिलेगी. ज्वायंट काउंसिल ऑफ लग्जरी टैक्सी एसोसिएशन ने 27 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. महानगर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में चलनेवाली लगभग 30 हजार लग्जरी टैक्सियां थम जायेंगी. उनमें से अधिकतर लग्जरी टैक्सियां राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में चलायी जाती हैं. टैक्सी एसोसिएशन के महासचिव सुब्रत घोष ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है.
इसके बावजूद पांच वर्षो से लग्जरी टैक्सी के किराये में वृद्धि नहीं हुई है. किराया बढ़ाने की मांग कई बार सरकार से की गयी, लेकिन उसने इसे अनसुना कर दिया. टैक्सी एसोसिएशन की ओर से परिवहन मंत्री को भी ज्ञापन दिया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. लग्जरी टैक्सी पर अचानक रोड टैक्स का अतिरिक्त भार भी लाद दिया गया है.
रोड टैक्स को चार हजार से बढ़ा कर नौ हजार रुपये कर दिया गया है. बीमा का प्रीमियम भी अचानक बढ़ा दिया गया है. इन सब कारणों से लग्जरी टैक्सी चलाने में काफी परेशानी हो रही है. अवैध रूप में लगभग 40 हजार प्राइवेट कारें भाड़े पर चलायी जाती हैं, जिसकी वजह से हमारे कारोबार को नुकसान पहुंचता है.