क्वेस्ट मॉल का उदघाटन करेंगी सीएम
कोलकाता: आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप की अनुषंगी कंपनी सीइएससी प्रॉपर्टीज द्वारा बनाये गये लग्जरी मॉल का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया जायेगा.यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है. बताया गया है कि महानगर के सईद अमीर अली एवेन्यू में करीब तीन एकड़ जमीन पर […]
कोलकाता: आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप की अनुषंगी कंपनी सीइएससी प्रॉपर्टीज द्वारा बनाये गये लग्जरी मॉल का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किया जायेगा.यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है. बताया गया है कि महानगर के सईद अमीर अली एवेन्यू में करीब तीन एकड़ जमीन पर फैले इस मॉल में 7.20 लाख वर्ग फीट क्षेत्र दुकानों के लिए है, जिसे औसतन 130-150 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से किराये पर दिया जा रहा है. इससे कंपनी पहले वर्ष में 70 करोड़ रुपये की आमदनी करेगी.
गौरतलब है कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) के खिलाफ आंदोलन करनेवाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों ही इस मॉल को उद्घाटन किया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस ने एफडीआइ को ही प्रमुख मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार से समर्थन वापस ले लिया था, लेकिन अब मुख्यमंत्री स्वयं यहां महानगर में एक लग्जरी मॉल का उद्घाटन करेंगी, जहां कई विदेशी कंपनियों ने अपने दुकान खोले हैं.