आईटीआई प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र पर कुत्ते का चित्र

मिदनापुर (प बंगाल) : आईटीआई में प्रवेश का इच्छुक एक युवक उस समय चकित रह गया जब उसके प्रवेश पत्र पर उसके चित्र के स्थान पर एक कुत्ते का चित्र छपा मिला.सौम्यदीप महतो (18) ने अपना आईटीआई प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र जब सरकारी वेबसाइट से डाउनलोड किया तो उसके आश्चर्य का ठिकाना न रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 2:08 PM

मिदनापुर (प बंगाल) : आईटीआई में प्रवेश का इच्छुक एक युवक उस समय चकित रह गया जब उसके प्रवेश पत्र पर उसके चित्र के स्थान पर एक कुत्ते का चित्र छपा मिला.सौम्यदीप महतो (18) ने अपना आईटीआई प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र जब सरकारी वेबसाइट से डाउनलोड किया तो उसके आश्चर्य का ठिकाना न रहा क्योंकि उसके प्रवेश पत्र पर उसके फोटो के स्थान पर एक कुत्ते का फोटो लगा हुआ था जबकि उसमें घर का पता और अन्य विवरण उसी के थे.

महतो ने इसी वर्ष उच्चतर माध्यमिक परीक्षा पास की है. उसने यह देखने के तत्काल बाद परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था के नोडल अधिकारी से संपर्क किया जिन्होंने उसकी मदद करने का आश्वासन दिया.

बाद में शाम तक उसके प्रवेश पत्र से कुत्ते का फोटो हटा दिया गया. अब महतो अपने नए प्रवेश पत्र के साथ पश्चिम बंगाल राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की परीक्षा दे सकेगा. नोडल अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच का आदेश दे दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version