चिट फंड कंपनियों को रुपये न दें : ममता

कोलकाता: सारदा चिटफंड कंपनी में रुपया गंवाने वाले करीब 929 लोगों को राज्य सरकार की ओर से सोमवार को सहायता राशि प्रदान की गयी. खुदीराम बसु अनुशीलन केंद्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं पीड़ितों को चेक के माध्यम से मुआवजे की राशि प्रदान की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यवासियों से अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2013 9:56 AM

कोलकाता: सारदा चिटफंड कंपनी में रुपया गंवाने वाले करीब 929 लोगों को राज्य सरकार की ओर से सोमवार को सहायता राशि प्रदान की गयी. खुदीराम बसु अनुशीलन केंद्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं पीड़ितों को चेक के माध्यम से मुआवजे की राशि प्रदान की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह चिटफंड कंपनियों में कोई निवेश नहीं करें.

चिटफंड कंपनियां ज्यादा रिटर्न का लालच देकर लोगों से रुपये लेते हैं और फिर उसे हजम कर जाते हैं. उन्होंने कहा कि चिट फंड कंपनियों में निवेश से बेहतर है कि आप मिट्टी के बने लक्ष्मी बॉक्स में पैसे जमा करके रखें. कम से कम इस रुपये को आज जब चाहे, अपने काम में लगा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूजा के पहले 10 अक्तूबर तक करीब एक लाख चार हजार लोगों को मुआवजा राशि प्रदान की जायेगी, जबकि कालीपूजा के बाद और चार-पांच लाख लोगों को मुआवजा दिया जायेगा. राज्य सरकार की ओर से एक सुरक्षित जमा योजना का लांच किया जायेगा, जिसमें लोग निश्चिंत होकर राशि जमा कर सकते हैं.

इसे लेकर कुछ कानूनी समस्याएं हैं, जिसे जल्द सुलझा लिया जायेगा. अगले एक महीने के अंदर ही राज्य सरकार द्वारा इस बचत योजना की घोषणा की जायेगी. राज्य सरकार ने यहां की जनता से जो वायदे किये हैं, उसे हर हाल में पूरा करना ही सरकार का कर्त्तव्य है. गौरतलब है कि राज्य के प्राय: सभी जिलों से सारदा कांड के पीड़ित यहां मुआवजा राशि लेने पहुंचे थे, इन लोगों के लिए राज्य सरकार की ओर से भोजन का आयोजन किया गया था और इस भोज के लिए करीब 40 लाख रुपये खर्च किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version