दार्जिलिंग भूस्खलन: बंगाल सरकार मृतकों के परिवार को देगी चार-चार लाख रुपये का मुआवजा
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से मरने वालों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की. बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, अब तक मिली सूचना के अनुसार, 30 जानें गई हैं और आठ लोग लापता हैं. मैं सुबह […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से मरने वालों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की. बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, अब तक मिली सूचना के अनुसार, 30 जानें गई हैं और आठ लोग लापता हैं.
मैं सुबह से ही स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हूं और प्रभावित इलाकों में प्रशासन के जरिए सभी जरुरी सहायता मुहैया करा रही हूं. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिन में राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दार्जिलिंग जिले के तीन अनुमंडलों में कल रात से 38 लोगों की मौत हो गयी.
अकेले मिरिक में 21 लोगों की जानें गयी. भूस्खलन प्रभावितों को मुआवजे के बारे में बनर्जी ने कहा, हमने सभी मृतकों के परिवारों के लिए चार-चार लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है. बनर्जी ने अपने पोस्ट में कहा, अंतिम संस्कार के लिए पीड़ितों के शवों को उनके परिवार के सुपुर्द करने के वास्ते प्रशासन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के संबंध में लगातार काम कर रहा है और इसके लिए स्थानीय प्रशासन उन्हें मदद उपलब्ध करा रहा है.