23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से भी चुनाव लड़ेगी तृणमूल : मुकुल

कोलकाता/रांची: आगामी लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार खड़ा करेगी. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. झारखंड में संगठन को मजबूत किया जा रहा है. दीपावली के बाद पार्टी के ओर से जिलों में जन संपर्क यात्र का कार्यक्रम होगा. उक्त बातें ऑल इंडिया तृणमूल […]

कोलकाता/रांची: आगामी लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार खड़ा करेगी. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. झारखंड में संगठन को मजबूत किया जा रहा है. दीपावली के बाद पार्टी के ओर से जिलों में जन संपर्क यात्र का कार्यक्रम होगा. उक्त बातें ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिवव पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय ने कहीं.

रांची में पत्रकारों से श्री राय ने कहा कि देश में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है. बंगाल के अलावा उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर, त्रिपुरा में पार्टी ने अपनी साख बनायी है. उत्तर प्रदेश में भी एक सीट पर पार्टी के विधायक ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि इस बार भी देश में पूर्ण बहुमत के साथ किसी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी. खंडित जनादेश मिलने के संकेत मिल रहे हैं.

ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. यह पूछे जाने पर कि खंडित जनादेश आने पर उनकी पार्टी किसे सपोर्ट करेगी? इस पर श्री राय ने कहा कि पार्टी कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ है.

जहां तक थर्ड फ्रंट की बात है, उस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी दागी विधायकों के मामले में जल्दबाजी में लाये गये अध्यादेश के खिलाफ है. श्री राय ने कहा कि पार्टी के किसी भी नेता को पद की चाहत नहीं है. यही वजह है कि महंगाई और एफडीआइ के मुद्दे पर अपना पद छोड़ दिया. श्री राय ने चारा घोटाले मामले में उनकी पार्टी के नेता पूर्व सीबीआइ अफसर यूएन विश्वास की भूमिका पर पूछे गये सवाल पर जवाब देने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें