कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूजा पंडालों का उद्घाटन का निर्णय पूरी जांच पड़ताल के बाद करेंगी. पिछले वर्ष पूजा पंडालों में चिटफंड कंपनियों के निवेश से चिंतित मुख्यमंत्री ने इस वर्ष निर्णय किया है कि पूजा पंडाल के निर्माण के पीछे के लोगों की पूरी तहकीकात करने के बाद ही वह पूजा पंडालों का उद्घाटन करेंगी, ताकि मुख्यमंत्री की छवि को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो.
अभी तक मुख्यमंत्री को लगभग 270 पूजा पंडालों के उद्घाटन के लिए आवेदन मिले हैं,लेकिन पूर्व वर्ष की भांति सुश्री बनर्जी हर पूजा पंडाल में नहीं जायेंगी. उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय को निर्देश दिया है कि वह प्रत्येक पूजा कमेटी के बारे में विस्तृत जानकारी पता लगाये. वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रत्येक आमंत्रण पत्र के साथ उस पूजा कमेटी की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी जायेगी. उसके बाद वह निर्णय लेंगी कि किस पूजा कमेटी में जाना है.
पूर्व वर्ष में मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं व मंत्री के आग्रह पर पूजा उद्घाटन करने पहुंच जाती थीं, लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं करेंगी. वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सुश्री बनर्जी छवि को लेकर काफी सतर्क हैं. बड़े बजट के पूजा के साथ विभिन्न वित्तीय संस्था युक्त होती हैं. सुश्री बनर्जी नहीं चाहती हैं कि किसी भी संस्था के साथ उनका नाम जुड़ जाये.