ममता बनर्जी ने भूमि विधेयक पर अपना विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भूमि विधेयक पर अपना विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है और पहले से निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए उनके द्वारा इस मुद्दे पर बुलायी गयी बैठक में शामिल होने में असमर्थता जतायी है. तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भूमि विधेयक पर अपना विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है और पहले से निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए उनके द्वारा इस मुद्दे पर बुलायी गयी बैठक में शामिल होने में असमर्थता जतायी है.
तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘वह बैठक में शामिल नहीं हो रही हैं क्योंकि 15 जुलाई हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है जब 100वीं प्रशासनिक समीक्षा बैठक होगी. इसकी योजना पहले ही बन गयी थी जबकि भूमि विधेयक पर नीति आयोग के संचालक मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से आमंत्रण कुछ ही दिन पहले मिला.’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक पत्र में प्रधानमंत्री को सूचित कर दिया है. पार्टी हालांकि 15 जुलाई को दिल्ली में होने वाली बैठक में अपना प्रधिनिधि भेजेगी.