ससुर ने बलात्कार करने के बाद की हत्या
बर्धमान : पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक महिला से उसके ससुर ने कथित रुप से बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी.पुलिस ने आज यहां बताया कि सोरदंगा गांव में कल राखी (20) फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली. वह ससुर हर गोविंद बनर्जी के साथ रह रही थी. उसका पति बेंगलूर […]
बर्धमान : पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक महिला से उसके ससुर ने कथित रुप से बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी.पुलिस ने आज यहां बताया कि सोरदंगा गांव में कल राखी (20) फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली. वह ससुर हर गोविंद बनर्जी के साथ रह रही थी. उसका पति बेंगलूर में था. राखी की मां ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उनकी बेटी ने कल दोपहर फोन कर उनसे कहा था कि बनर्जी ने उससे बलात्कार किया.
उन्होंने कहा कि बाद में उन्हें राखी के पड़ोसियो से पता चला कि वह फांसी के फंदे से लटकी हुई है. पुलिस के अनुसार अपने बेटे संजीव की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए कोलकाता पुलिस के सेवानिवृत कर्मी बनर्जी ने राखी से बलात्कार किया और जब राखी ने इसकी सूचना अपनी मां को दे दी तब उसने उसकी हत्या कर दी. शिकायत के आधार पर बनर्जी को गिरफ्तार किया गया है और जांच चल रही है.