कर्ज चुकाने के लिए पत्नी को बेचा
– सोनागाछी से भाग कर पीड़िता पहुंची थाने, शिकायत के बाद पति गिरफ्तार – कांकीनाड़ा इलाके का रहनेवाला है आरोपी युवक – खुद को बैंककर्मी बता कर कालीघाट में युवती से किया था विवाह – शादी के दो महीने बाद ससुराल ले जाने के बहाने लाया था सोनागाछी कोलकाता : विवाह के दौरान लिये गये […]
– सोनागाछी से भाग कर पीड़िता पहुंची थाने, शिकायत के बाद पति गिरफ्तार
– कांकीनाड़ा इलाके का रहनेवाला है आरोपी युवक
– खुद को बैंककर्मी बता कर कालीघाट में युवती से किया था विवाह
– शादी के दो महीने बाद ससुराल ले जाने के बहाने लाया था सोनागाछी
कोलकाता : विवाह के दौरान लिये गये सात फेरे के कश्मे वादे को तोड़ कर एक पति ने अपनी ही पत्नी को सोनागाछी में लाकर बेच दिया. एक महीने वहां रहने के बाद किसी तरह एक अन्य युवक की मदद से भागने के बाद 20 वर्षीय पीड़िता ने इसकी शिकायत बड़तल्ला थाने में दर्ज करायी.
इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम मलय दास (27) है. वह उत्तर 24 परगना के कांकीनाड़ा का रहनेवाला है. पीड़िता के मुताबिक मलय ने उसे बलाई कर्मकार नामक सोनागाछी के दलाल के पास उसे बेच दिया था. बदले में महीने में आकर वह बलाई से रुपये लेता था. गिरफ्तार मलय को अदालत में पेश करने पर उसे 10 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
कब घटी घटना
कुदघाट इलाके के पूर्व पाड़ा रोड निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात मलय के साथ हुई थी. उसने खुद को एक बैंक का कर्मचारी बता कर उससे प्यार का इजहार किया था. उस समय उसने खुद को हरिदेवपुर इलाके के नारायण दत्ता स्ट्रीट का रहनेवाला बताया था.
दो साल पहले दोनों ने कालीघाट में शादी कर ली थी. इसके बाद मलय उसे दमदम इलाके के एक घर में ले जाकर रखा था. विवाह के बाद से मलय को हरिदेवपुर स्थित उसके घर में ले जाने के लिए कई बार कहा गया. लेकिन उसने उसकी बात नहीं सुनी. पीड़िता का आरोप है कि विवाह के दो महीने के बाद मलय उसे ससुराल ले जाने के नाम पर सोनागाछी के मसजिद बाड़ी लेन में ले जाकर बलाई नामक एक दलाल के पास उसे बेच दिया. इसके बाद से वह हर महीने बलाई से उसके धंधे के रुपये ले जाया करता था.
दोस्त की मदद से पहुंची थाने
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सोनागाछी में देह व्यापार नहीं करने की बात कहने पर वे लोग उसकी अश्लील तसवीर को इंटरनेट पर डाल देने की धमकी भी देने लगे थे, जिसके कारण वह देह व्यापार करने को बाध्य थी. एक दिन उसकी इस दर्द भरी कहानी को सुन कर उसी इलाके के एक युवक ने उसकी मदद की. जिसके बाद वह सोनागाछी से भाग कर हावड़ा होते हुए शिकायत दर्ज कराने हरिदेवपुर थाने जा पहुंची. वहां की पुलिस की मदद से उसे बड़तल्ला थाने लाया गया. जहां उसने अपनी आपबीती सुनाते हुए मलय के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
इसके बाद इस महीने के रुपये लेने का लालच देकर मलय को शोभा बाजार बुलाया गया, वहां पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में मलय ने बताया कि उसने अब तक तीन विवाह किया है. उसकी पहली बीबी और बच्चे कांकीनाड़ा में रहते हैं. दूसरी पत्नी को उसने हरिदेवपुर में रखा था. वह जमीन खरीद बिक्री का धंधा करता था. व्यापार में नुकसान और घर खर्च बढ़ने के कारण बाजार में तीन लाख रुपये कर्ज में वह डूब गया था. लिहाजा कर्ज से मुक्ति के कारण ही उसने तीसरी शादी कर पत्नी को बेचने के बाद अपना सारा कर्ज चुकाने की साजिश रची थी.